चंडीगढ़: अबोहर 7 मार्च: आरके विक्रम शर्मा/ धर्मपाल शर्मा राजू:— अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को समर्पित नारी सम्मान समारोह का आयोजन सखी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से 8 मार्च रविवार को सवेरे 9:00 बजे अनमोल पैलेस समीप बस अड्डा सिरसा में किया जाएगा इस संबंध में मिली और जानकारी मुताबिक उक्त समारोह की अध्यक्षता युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला करेंगे। और बतौर मुख्य अतिथि एडवोकेट सरिता मलेठिया, सदस्य, दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार होंगे सरिता मलेठिया अबोहर में गरीब, असहाय व अपाहिज और समाज के ठुकराए लोगों के लिए बतौर मसीहा पहचानी जाती हैं। उनकी अनेकों सामाजिक धार्मिक परिवेश में उपलब्धियों को देखते हुए ही उनके हाथों से नारी सशक्तिकरण का सम्मान दिलवाने जाएगा।।।
पंजाब हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से अदिति कलाकृति और हुनर द टैलेंट की संचालिका व संस्थापिका मोनिका शर्मा आभा सखी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा के इस नारी सम्मान समारोह में सहर्ष शिरकत करेंगी।। और समारोह में महिला एकत्रित समाज को समाज सेवाओं के लिए नारी सम्मान के लिए कुछ लीक से हटकर कर गुजरने की प्रेरणा भी देंगी।
नारी सम्मान समारोह अनमोल मैरिज पैलेस समीप बस अड्डा सिरसा में रविवार को प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा इसकी अध्यक्षता मनीष सिंगला युवा भाजपा नेता करेंगे और डॉक्टर संगीता नेहरा डॉक्टर आरती बंसल श्रीमती किरण मालवा श्रीमती रेनू शर्मा श्रीमती अनीता वर्मा बात और विशेष अतिथि शिरकत करेंगे समारोह की रोचकता के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन के साथ-साथ नृत्य प्रतियोगिता और फैशन के शौकीन महिलाओं की पसंद को देखते हुए रैंप वॉक का भी आयोजन किया जाएगा।।।