पुलिस व प्रैस सहित परिश्रमिकों पर कोरोनावायरस नहीं करेगा हमला

Loading

चंडीगढ़: 15 मार्च : ‌‌‌ आरके शर्मा विक्रमा :— कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और प्रांतीय सरकारें सतर्क  हो चुकी हैं।। स्कूल कॉलेज बंद करवा दिए गए हैं। और संसदीय सदन सत्र भी जल्दी ही स्थगित कर दिया जाएगा राष्ट्रीय स्तर के सरकारी समारोह आईपीएल क्रिकेट मैच सब स्थगित कर दिए गए हैं भास्कर राव नृत्य व संगीत का बड़ा कार्यक्रम अगस्त तक स्थगित किया गया लेकिन हैरत की बात है कि चंडीगढ़ के तमाम सरकारी स्कूल अस्पताल सार्वजनिक स्थल सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल आदि पर  खुद चौकसी बरती जा रही है।।

बहुत ही विचारणीय  विषय है कि प्रशासन की भेदभाव से भरी घोषणा होने के बाद एक बार  सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या पुलिस मीडिया प्रेस और सरकारी दफ्तरों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी, समूह में कार्य करने वाले परिश्रमिक इन सब पर क्या कोरोना वायरस हमला नहीं करेगा।। इनके स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की भी सुरक्षात्मक घोषणा प्रशासन ने खबर लिखे जाने तक नहीं की है पुलिस और परिश्रमिक समाज पर कोरोनावायरस  हमला नहीं करेगा इसकी क्या गारंटी है सरकारहंहंसबषंको तुरंत सुरक्षात्मक पहल करते हुए सरकारी और गैर सरकारी आधारों में आधा यारों हजारों में तुरंत प्रभाव से तब तक छुट्टी की घोषणा करें जब तक कि  वायरस से निपटने  में प्रशासन सफल हो जाए।। शुक्रवार को मोहाली फेज 7 में कोरोना वायरस का संक्रमित मिलने की खबर चारों ओर जंगल की आग की तरह फैल गई है। मोहाली जिला प्रशासन ने पुलिस को लेकर प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर के  सभी लोगों को घर-बार से  बाहर निकलने की मनाही करते हुए सतर्क किया है।

चारों ओर प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की लोग निंदा कर रहे हैं जहां स्कूल कॉलेज और अन्य संगठन आदि 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं वहीं पुलिस और मीडिया  सहित प्रशासनिक कर्मचारियों को क्यों छुट्टी प्रदान नहीं की गई। या इनको सरकारी ड्यूटी देते हुए बुनियादी प्रिकॉशंस की व्यवस्था की गई हो ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158915

+

Visitors