चंडीगढ़ 12 मार्च आरके विक्रम शर्मा करण शर्मा ज्योतिष विज्ञान आज भी अपना विज्ञानिक क्षेत्रों में सानी नहीं रखती है यह विज्ञान हजारों साल पुराना इतिहास महत्व और सर्वमान्य आधार लिए हुए हैं।
ज्योतिष विद्या तीनों कालों का आंकलन करने में सक्षम है आज इस विज्ञान की नाना प्रकार की पद्धतियां विद्यमान हैं। भागवत गीता की रचना का श्री लिए कर्मभूमि कुरुक्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को अखिल भारतीय ज्योतिष शोध केंद्र कुरुक्षेत्र द्वारा ज्योतिष पुंज 20 20 सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किए जाने की सर्व कल्याणकारी जानकारी मीडिया प्रेस के वरिष्ठ छाया पत्रकार और वैदिक ज्योतिष के आचार्य बाला दत्त पुजारी ने बताया कि अखिल भारतीय ज्योतिष शोध केंद्र कुरुक्षेत्र के अश्वनी गौतम आयोजक और मनजीत शर्मा संरक्षक हैं इस समारोह में दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले मुर्धन्य ज्योतिषियों को सम्मानित किया जाएगा और उनके देशहित मानव कल्याणकारी उपलब्धियों को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
राष्ट्रीय मानव सहित समाज सेवा में जुटे गैर सरकारी संस्था हिंद संग्राम परिषद पंजीकृत भारत के मूल संस्थापक पंडित रामकृष्ण शर्मा और संस्था के युवा संचालक विक्रांत शर्मा पत्रकार सक्रिय रूप से शिरकत करेंगे।