चंडीगढ़ 14 मार्च अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :- चीन ने कुदरती नियमों के खिलाफ जाकर पूरी दुनिया को मौत के कगार पर ला खड़ा कर दिया है। चीन का अपना ही पाप अपना ही बाप बन बैठा है। भारत भी इस वायरस की चपेट में आ चुका है। उक्त वायरस के भय से बचने के लिए भारत ने 30 मार्च तक जर्मनी फ्रांस और श्रीलंका के लिए उड़ानें तक रद्द कर दी हैं। लखनऊ में 15 मार्च और कोलकाता में 18 मार्च को साउथ अफ्रीका से होने वाले एकदिवसीय मैच रद्द कर दिए गए हैं। आईपीएल की 29 मार्च से मैच डेट डालकर आगामी 15 अप्रैल की गई है सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया 16 मार्च से नई घोषणा मुताबिक अत्यधिक महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई करेगा जेएनयू की सभी कक्षाएं एग्जाम्स और प्रैक्टिकल क्लासेस 31 मार्च तक पूर्णतया बंद की गई हैं परंतु ऑफिस खुले ही रखे जाएंगे जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी क्लासेस बंद कर दी गई हैं मंदिरों में भी भक्त और पुजारियों को मासिक लगाए हुए देखा जा रहा है सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश मुताबिक अब सैनिटाइजर महंगे दामों पर बेचने वाले को 7 साल की कैद हो सकती है।।
12 राज्यों में और चंडीगढ़ मैं स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं हरियाणा और महाराष्ट्र में वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 81 दर्ज की गई है।
शैक्षिक परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। कोरोना वायरस से पहली मौत कर्नाटक में और दूसरी नई दिल्ली में तकरीबन 69 साल की महिला की हुई है।।। नरेंद्र जाधव समेत तीन सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी से पत्र लिखकर सत्र को 18 मार्च को स्थगित करने की अपील की है यह सत्र 3 अप्रैल तक जारी रहने वाला था।। देश में खासकर पंजाब में विदेश से आए सात संदिग्ध लापता होने की खबर ने सब के माथे पर चिंता की रेखाएं बढ़ा दी हैं। लापता हुए इन सातों की गर्मजोशी से तलाश की जा रही है।
मुंबई से अरुण कौशिक, सीनियर जर्नलिस्ट्स के मुताबिक ईरान से 44 इंडियन को विमान द्वारा मुंबई लाया गया इस विमान को बिल्कुल सबसे अलग एक तरफ पार्क किया गया सभी लाए गए 40 भारतीय यात्रियों को राजस्थान के जैसलमेर के कवेरेंटाईन सेंटर भेजा जा रहा है।।
जहां, अमेरिका राष्ट्रपति ने अपने देश में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की है और इस संक्रमण से निपटने के लिए 50 अरब डॉलर यानी तीन लाख 70 हजार लाख करोड रुपए कि विशेष फंड की घोषणा कर दी है। चीन के साथ यह जानलेवा वायरस विश्व के 120 से ज्यादा कंट्रीज में दस्तक दे चुका है।। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यूरोप कोरोना वायरस का केंद्र बन चुका है। भारत इस वायरस से होने वाली मौतों को रोकने में सबसे आगे है। 131 देशों में वायरस के संक्रमित रोगी पाए गए हैं। दुनिया भर में अमेरिका में मृत्यु दर 5.9 प्रतिशत चीन और इटली में 3. 8 प्रतिशत और भारत में 0.2 दर्ज की गई है कुल संक्रमित 1400 49 और 5123 संक्रमितों की मौत सहित 70737 मरीज बिल्कुल ठीक हो चुके हैं दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतों में दूसरा नंबर 1016 मौतों सहित इटली का है।।