सीबीआई ने इंस्पेक्टर धरा, सच और सोर्स बिल्कुल मरा

Loading

चंडीगढ़: 7 मार्च: आरके शर्मा विक्रमा:– आज शहर भर में दिन भर बरसात की आंख मिचौली के साथ-साथ वातावरण को सीबीआई द्वारा कथित तौर पर एक इंस्पेक्टर को धर दबोचने की खबर ने खूब गर्माहट बनाए रखी।। लेकिन हैरत की बात कि यह खबर रूपी अफवाह सोशल मीडिया से ना जाने किन कारणों से दूर ही रही।। थ्री पी में यानी पब्लिक प्रेस और पुलिस में एक दूसरे को पूछने और कंफर्म करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। पत्रकारों में भी इस खबर की पुष्टि के लिए सोर्सेस को संपर्क करते बिजी रहना पड़ा। लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात भी हाथ नहीं लगे ।पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी अपनी दोस्ती  की माकिफ मीडिया कर्मियों से इस खबर की पुष्टि में व्यस्त और कुछ कुछ परेशान भी लगे ।इस खबर में यह भी स्पष्ट नहीं रहा कि इंस्पेक्टर पुलिस का था या संपदा विभाग का या नगर निगम का या फिर फूड एंड सप्लाई का।। आखिर इंस्पेक्टर है किस महकमे का था।!! सीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंच रखने वाले मीडिया कर्मियों ने उनके सरकारी और निजी नंबरों पर भी संपर्क साधे पर सच बताने में सोर्स भी असफल रहे!! भले ही कुछ दिन पहले सीबीआई ने एक एन आर आई का पासपोर्ट वीजा रिन्यू करते हुए अच्छी खासी रिश्वत की रकम ऐंठते रेड हैंडेड रेस्ट किया था। तो इसी के चलते पब्लिक पुलिस और प्रेस में उत्सुकता बढ़ना और आखिर तक कायम रहना स्वाभाविक है। स्वच्छ भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के अभियान को बल मिले ०४० अल्फा न्यूज़ इंडिया कि यही कामना है कि खुदा खैर करे, मालिक मेहर करे, वाहेगुरु पल की ना देर करें और भगवान सदा अच्छी सवेर करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160360

+

Visitors