रोज फेस्टिवल का बरसात ने मजा किया किरकिरा

Loading

चंडीगढ़ 29 फरवरी आरके विक्रम शर्मा ::- चंडीगढ़ का 48 वां रोज फेस्टिवल आज दूसरे दिन प्रशासन के किये गये तमाम इंतजाम के आगे  बेदम होता नजर आया। हालांकि सरकारी स्तर पर बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं फिर भी इंद्र देवता ने वायु देवता के साथ मिलकर सूर्य को ठेंगा दिखा दिया और किए गए तमाम इंतजाम पर पानी फेर दिया चॉपर हेलीकॉप्टर जैसे ही बरसात रूकती है उड़ान भर देता बरसात शुरु होती है लैंडिंग कर लेता । आज चॉपर पर सवारी करने  के शौकीन राइडर्स रह रह कर होने वाली बरसात को आंखें दिखाते देखे गए आज तो नाममात्र ही भीड़ उमड़ी यहां तक की पंजाबी सिंगर एमी विर्क का क्रेज भी सिर चढ़कर बोलने से गुरेज  कर गया।। कल 1 मार्च को 48वें  रोज फेस्टिवल का तीसरा और अंतिम दिन है और संडे की शाम को जाने-माने पंजाबी लोक गायक सूफी गायक सरताज अपने फन का लोहा मनवाएंगे। कल रोज फेस्टिवल के अंतिम दिन खूब भीड़ होगी जिस के मद्दे नजर चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं पूरे मेले पर पैनी निगाहें डालने के लिए मचान बनाए गए हैं मुस्तैद पुलिस कर्मचारी रोज फेस्टिवल के मद्देनजर रोज गार्डन के चप्पे-चप्पे पर चौकसी बरत रहे हैं इस बारिश फेस्टिवल का उद्घाटन स्थानीय बीजेपी की दूसरी बार लगातार सांसद बनी किरण खेर जोकि बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर की वाइफ है ने किया।। ऐसा नहीं है कि रोज फेस्टिवल का पहली बार बरसात ने  बेड़ा गर्क किया हो ऐसा भी नहीं है पहले भी रोज फेस्टिवल के दौरान तेज हवा आंसर और बरसात ने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं

रोज फेस्टिवल में रोज फेस्टिवल लिखा बैनर हर किसी की नजर अपनी ओर घुमा लेने को बाध्य करने में सफल रहा है हर कोई इस बैनर तले जो की एंट्री गेट पर स्थापित किया गया है अपनी सेल्फी या परिवारों समेत फोटो खिंचवाने में मशगूल दिखाई दे रहा है। युवा जोड़ों के साथ-सथ बड़ी उम्र के लोग भी हैं बड़ी उत्सुकता के साथ अपने लाइफ पार्टनर की बगल में मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहे हैं फेस्टिवल के दौरान किए गए इंतजाम पर भले ही वे इंदर देवता ने पानी भरवा दिया होगा लेकिन बरसात का तांडव रोज फेस्टिवल के शौकीनों को रोक पाने में असफल रहा है। उक्त बैनर के नीचे खड़े होकर लोग बैनर के बारे में नाना प्रकार के कयास लगा रहे हैं कुछ लोग मान रहे हैं कि इस पैनल को वेलवेट से बनाया गया है सारा काम आर्टिफिशियल है लेकिन कुछेक दावा कर रहे हैं कि यह  शरीर से बनावटी है और इसमें गूंथे हुए फूल  गुलाब के हैं। लोगों को बैनर तले शर्त लगाते हुए और हारते हुए जीतते हुए भी हमारे संवाददाता ने सरेआम देखा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94459

+

Visitors