शिव शक्ति मंदिर में गूंजे शिव बाबा के जयकारे

Loading

चंड़ीगढ़  :23 फरवरी : आरके शर्मा विक्रमा :—
भगवान श्री शिव शक्ति जन्मोत्सव के रुप मे 25 वा पर्व मनाया गया!! जहां भगवान शिव रात्री के मौके पर मंदिरों मे झांकियां,भजन का गुणगान किया गया !
मन्दिर के जनरल सचिव ने कहा कि 21 फ़रवरी को सुबह मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा और मुख्य अतिथि श्री अविनाश अग्रवाल – अनमोल प्रॉपर्टी डीलर ने ध्वजारोहण ओर यज्ञ सम्पन्न किया। शिवरात्रि उत्सव में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय टंडन , भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण सूद निगम के सीनियर मेयर श्री रवि कांत शर्मा जी, भाजपा मंडल वार्ड 9 के पूर्व अध्यक्ष संजीव ग्रोवर, सेक्टर के पार्षद श्रीमति गुरबक्श रावत , श्री अमित राणा व अन्य सदस्यों ने भगवान के शिव रात्री उत्सव में भाग लिया। स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों कि रसगंगा बहा कर भगवान का सुमिरन किया गया मध्यम रात्री पर श्रृंगारित भगवान शिव कि महाआरती कि गई तथा प्रसाद वितरित किया।
शिवरात्रि पर समस्त मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंदिर के pardan श्री मनोहर लाल राणा ने बताया कि आज
रवि वार दिनाँक 23.02.2020 को मंदिर में मंडरा किया गया जिस में सेक्टर के सभी भगत जनों ने शिव रात्री और भंडारा का पूरा आनंद लिया ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

164126

+

Visitors