चंडीगढ़ 28 दिसंबर : आरके विक्रमा शर्मा :— गुरु द्वारा शहीदों का बाग सेक्टर 34चंडीगढ़ में छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की महान कुर्बानी को नमन करते हुए अटूट भंडारे अबाध रुप से पिछले हफ्ते से जारी हैं। आज पंगत में बैठकर संगत गुरुघर का लंगर प्रसादा ग्रहण करते हुए धन्य हुई।
बड़ी सवेरे चाय बिस्कुट ब्रेड पकोड़ा दिखा अटूट लंगर और उसके बाद दोपहर को चावल दाल सब्जी सलाद और रुमाली रोटी ओं का बहुत ही मीठा लंगर लगाया जाता है शाम को गरमा गरम चाय के साथ गरमा गरम ब्रेड पकोड़े बताए जाते हैं 34व35 की डिवाइडिंग रोड पर रात्रि के लंगर के बाद फिर वाहेगुरु की मेहर तक रात देर गए तक गरमा गरम लोंग इलायची वाली चाय राहगीरों को बताई जाती है यह सब गुरुद्वारा सिंह शहीदा की शिवा के बैनर तले होता है।