हरियाणा के पेरिस सिटी को किसकी लग गई बुरी नजर

Loading

पंचकूला 21 फरवरी आर के शर्मा विक्रमा:—  कांग्रेसी आई के हरियाणा मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के सपनों का जिला पंचकूला जिसे हरियाणा का रैली सिटी भी कहा जाता है आजकल अनियमितताओं आसमानताओं अनिश्चितता और उद्दंडता सहित अव्यवस्थाओं का शिकार होकर रह गया है।। शहर मे लगातार ढाई सालों के करीब से पंचकूला की जनता को गुमराह कर घपले-घोटालों और इनमे छिपे बडे बडे भ्रष्टाचारों के साथ साथ घटिया कामों की झड़ी लगा रखी है।
अब तो सरकारी सामान की चोरी के किस्से सामने आ रहे हैं।
लेकिन इन सभी पर कुछ भी एक्शन लेने की बजाए पंचकूला के व्यापारीयों और आम जनता पर गलत हाउस टेक्स के बिल दे कर और अब पार्किंग के पैसे लगा कर उन पर ही और और बोझ डालने का सिलसिला जारी है।

इस पार्किंग को शुरू करने के पीछे चंडीगढ़ का तर्ज दिया जा रहा है। जो बहुत ही गलत है। चंडीगढ़ की आबादी 8-9 लाख है यानी दुकानों मे ज्यादा लोग जाने से काम ज्यादा है।
लेकिन पंचकूला शहर की आबादी 1.5-2 लाख ही होगी तो उस हिसाब से दुकानदारों के पास काम पहले ही बहुत कम है। बहुत लोग चंडीगढ़ से सामान खरीदते हैं तो और भी कम काम हो जाता है।
पेड पार्किग गलत है और इसका विरोध जारी रहेगा।
असल मे इस तरह से लोगों पर गलत बोझ डाल कर इकठ्ठा किया पैसा फंकशनों पर खर्च कर दिया जाता है जिसका जनता को कोई लाभ नहीं। हाल ही मे 2 करोड़ रूपए खर्च कर जो सेक्टर 19 मे रेहडी फडी मार्किट बनाई गई है वहां आज तक तो कोई बैठा ही नहीं।और आने वाले समय मे कोई बैठेंगे लगता नहीं है। इस जगह पर एक फंकशन कर 6 लाख रूपए खर्च कर दिए सिर्फ 60 लोगों को सर्टिफिकेट पकडाने मे।यह बर्बादी नहीं तो क्या है। पता नहीं कितना लगा और कितना क्या हुआ।

वहिकल्स के लिए पेंट से लाइनें लगवाने के साथ साथ सी सी टी वी लगवा सुरक्षा प्रदान करना तो बल्कि जिम्मेदारी होती है जो पार्किंग बनते ही हो पुरी हो जानी चाहिए।
हम मांग करते हैं मल्टी लैवल पार्किंग और सेक्टर 11 की शो रूम्स की पुरी मार्किट मे भी सी सी टी वी कैमरे साथ साथ लगवाएं जाएँ। वहां भी और बाकि जगहों पर भी गाड़ियों को सुरक्षा की जरुरत है।

आज महाशिवरात्रि वाले दिन तेज बारिश मे भी पंचकूला विकास मंच के सदस्यों की सही और सच की लडाई के लिये हौंसले कम नहीं हुए। व्यापारियों और आमजनता के हक के लिए हम लगे हुए हैं और लगे रहेंगे।

पंचकूला विकास मंच पुरजोर मांग करता है कि प्रशासन और स्थानीय विधायक सांसद आदि पंचकूला जोकि हरियाणा का पेरिस सिटी कहा गया है कि और विशेष ध्यान दें और यहां की समस्याओं का निराकरण करें जनता को राहत दिलाएं प्रशासन अपनी उम्दा भूमिका जनता की सेवा में लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159018

+

Visitors