शिवमय भोलेमय बना समूचा सच्चा सुच्चा समाज

Loading

चंडीगढ़ –21 फरवरी आरके शर्मा विक्रमा:—- धरती पर आज जगत रचयिता भगवान शिव शंकर की महाशिवरात्रि का पर्व खूब हर्षोल्लास और और उमंग तरंग के साथ मनाया जा रहा है समूचा वातावरण भक्ति के रंग में रंगा हुआ है चारों ओर जै भोले बाबा बम बम भोले के जयघोषों की गूंज सुनाई पड़ रही है। मंदिरों और शिवालयों में खूब धूम मची हुई है भक्तजनों की प्राचीन मंदिरों में बड़ी सवेरे से ही लाइनें लगनी शुरू हो गई  थीं।

खबर लिखे जाने तक मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तजनों के समूह एकत्र हो भोले बाबा जी को भजन कीर्तन से रिझा रहे हैं।।।

157338

+

Visitors