पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि समारोह पर 157 ने किया रक्तदान

Loading

चंडीगढ़ 18 फरवरी आरके शर्मा विक्रमा :—  पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये पुलिस पोस्ट स्‍टाफ दड़वा, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्‍ट, पंचकूला एवं लिव फॉर ह्यूमैनिटी, एनजीओ द्वारा ब्‍लड बैंक, पीजीआई एवं रोटो चण्‍डीगढ़ के सहयोग से पुलिस पोस्‍ट, दड़वा, चण्‍डीगढ़ में रक्‍तदान एवं अंगदान शिविर आयोजित किया गया ।
​​शिविर का शुभारंभ आईपीएस नीलाम्‍बरी जगादले, एसएसपी चण्‍डीगढ़ पुलिस ने किया। इस मौके पर उन्‍होंने रक्तदाताओं से बातचीत की और उन्‍हें इस भलाई के कार्य के लिये भी प्रोत्‍साहित किया ।
​​इस अवसर पर लेफ्टिनेन्‍ट कर्नल पीवी यादव, एमसीओ, चण्‍डीगढ़ एवं इंस्‍पेक्‍टर जसवीर सिंह, एसएचओ ने रक्‍तदानियों को प्रोत्‍साहित करते हुए कहा कि रक्‍तदान करना समाज में बहुत ही महत्‍त्‍वपूर्ण एवं कल्‍याणकारी कार्य है तथा ऐसा करने से न केवल अमूल्‍य जीवन बचाया जा सकता है बल्कि रक्‍तदाता को भी ऐसा करके गर्व का एहसास होता है।
​​इस अवसर पर सब इंस्‍पेक्‍टर मोहित सिंह, सब इंस्‍पेक्‍टर जंग बहादुर सिंह, शिव कांवड़ महासंघ चैरीटेबल के प्रधान राकेश कुमार संगर एवं लिव फॉर ह्यूमैनिटी के प्रधान सतीश सचदेवा ने रक्‍तदान करने वालों को कहा कि हम सबको ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए तथा युवाओं से यह आह्वान किया कि वे नशीले पदार्थों व अन्‍य बुराइयों की तरफ ध्‍यान देने की बजाए रक्‍तदान जैसे महान कार्यों की ओर ध्‍यान दें। समाज में फैल रही नशे की लत पर चिन्‍ता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि युवाओं को रक्‍तदानी बनकर अपनी शक्ति का उपयोग जन-कल्‍याण के कार्यों हेतु करना चाहिए ।
​​इस अवसर पर मोहिन्‍दर सिंह बेनीवाल, रजनी धामा, हरि ओम, नरेश कुमार, कालू त्‍यागी, जावेद मोहम्‍मद, गुलशन कुमार, लछमन सिंह रावत, दिव्‍या गुप्‍ता, पुलिस फोर्स दड़वा का स्‍टाफ एवं पीजीआई रोटो से करणजोत सिंह एवं गुरपिन्‍दर सिंह भी उपस्थित रहे ।
​​इस रक्‍तदान शिविर में 157 लोगों ने स्‍वेच्‍छा से रक्‍तदान किया एवं 15 लोगों ने अंगदान की शपथ ली । रक्‍तदान शिविर में रक्‍तदानियों को प्रशंसा पत्र एवं स्‍मृति चिन्‍ह देकर प्रोत्‍साहित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

93651

+

Visitors