25 मेधावी विद्यार्थियों को किताबें कापियां जर्सी वर्दी जूते किए वितरित

Loading

पंचकुला : 13 फरवरी : आरके शर्मा विक्रमा:— सेक्टर 6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिवालिक फाउंडेशन संस्था की तरफ से 9वीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के मेघावी छात्र-छात्राओं को उनकी आवश्यकता अनुसार किताबे, जर्सी,जूते व अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की गई। जानकारी के मुताबिक विद्यालय के उन 25 मेधावी स्कूली बच्चों को यह शिक्षण सामग्री वितरित की गई। जिन्होंने शिक्षा, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए हैं और अपने शहर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इस तरह के कार्यक्रमों से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है कि वह भी अपने अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करें।इस मौके पर शिवालिक फाउंडेशन संस्था की सदस्य मोहिनी शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत कभी भी बेकार नही जाती।हमेशा अपने गुरुओं और बड़ों का आदर मान करना चाहये। उन्होंने बताया की समय-समय पर संस्था के द्वारा मेधावी छात्रों को आवश्यकता अनुसार शिक्षण सामग्री वितरित करके उनकी सहायता करती है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं उनको कर्मठ ईमानदार बनाना बहुत ही आवश्यक है। इसके अलावा सचिव अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें मेधावी जरूरतमंद बच्चों की सहायता करके बहुत ही अच्छा लगता है, उन्हें ऐसा करने से बहुत ही आत्मिक संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला और इसके आसपास के विद्यालयों में जाकर भी वह बच्चों की सहायता करते हैं और संस्था के द्वारा अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों में हमेशा योगदान रहा है। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल रजनीश कुमार सचदेवा ने कहां की उक्त संस्था के द्वारा मेधावी छात्रों को शिक्षित सामग्री वितरित करना अत्यंत सराहनीय है। वह शिवालिक फाउंडेशन का धन्यवाद करते हैं। प्राचार्य रजनीश कुमार सचदेवा ने कहा कि जब से वह इस स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर आसीन हुए हैं तब से उनकी कोशिश रहती है कि स्कूल में पहले से कहीं ज्यादा एक अच्छा माहौल पैदा किया जाए और शिक्षा के स्तर को उच्च मुकाम तक लेकर जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ जनरल नॉलेज और आत्मनिर्भर बनाने के भी गुर सिखाए जाते हैं ताकि वह इस स्कूल से शिक्षा मुकम्मल करने के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाकर किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रह सके।इस मौके पर प्रधयापिका वंदना, इंदु सेठी, पूनम बेरवाल मौजूद रहे।
[13/02, 6:55 PM] prs surinder bhatia Pkl: पंचकूला , 13 फरवरी (भाटिया ) — पंचकूला यूथ कॉंग्रेस के प्रधान सौरभ गर्ग के पितृ शोक में आज उनके आवास पर कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा व अन्य कई बड़े कांग्रेसी नेता ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की । इस मौके पर पूर्व सांसद के साथ पूर्व मंत्री एमएलए गीता भुक्कल , एनएसयूआई स्टेट प्रेसीडेंट दीपांशु बुद्धिराजा, रंजीता मेहता ,डॉ रामप्रसाद ,सुनील सरोहा,विनीत संधू ,संजीव बंसल,राजेश गर्ग,कुराराम,रामविलास,ओमप्रकाश,रघुबीर,विजय,राजेश अग्रवाल व मनोज गर्ग आदि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्तागण साथ साथ उपस्थित रहे । सभी ने दुःख प्रकट करते हुए सौरभ गर्ग व उनके परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया । उल्लेखनीय है कि गत कुछ ही दिन पूर्व उक्त नेता के पिता सुभाष चंद्र गर्ग का अचानक निधन हो गया था । उस वक्त अपने इस चहेते नेता के दुःखद क्षण में किसी विशेष कारणवश श्री हुड्डा व अन्य सरीखे नेता उपस्थित न हो सके थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

107520

+

Visitors