चंडीगढ़ : 12 नवम्बर : आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तुति:–
*जानिए वो 10 बिंदु जिनके कारण आपको इस घड़ी में पुलिस के साथ क्यों खड़ा होना चाहिए*
1) होली-दीपावली पर घर परिवारों को छोड़ कर आपके बिच कौन खड़ा रहता है *पुलिस या वकील…???*
2) गली सड़ी लाश को नाले से निकाल हस्पताल तक कौन निकाल कर ले जाता है *पुलिस या वकील…???*
3) अँधेरी सुनसान गली में रात को आपको आशा की किरण के रूप में कौन नज़र आता है *पुलिस या वकील…???*
4) किसी लाचार बेबश पर अत्याचार होता है तो वो किसको फोन करता है *पुलिस या वकील…???*
5) अंधे लाचार की सड़क पार करवाता कौन नज़र आता है *पुलिस या वकील…???*
6) गुमशुदा, अपहरण और बेसहारा बच्चों को वापिस घरवालों से कौन मिलवाता है *पुलिस या वकील…???*
7) चोरी डकैती में बदमाशों/लुटेरों के साथ जान की बाज़ी लगाकर लड़ता कौन *पुलिस या वकील…???*
8) 24 घटों आपके लिए दरवाज़े खोल कौन बैठा मिलता है *पुलिस या वकील…???*
9) सीनियर सिटीज़नो को हर महीने घर जाकर हालचाल पूछने कौन जाता है *पुलिस या वकील…???*
10) बाढ़, भूकंप और जलती आग की लपटों में जनता को बचाने कौन कूदता है *पुलिस या वकील…???*
तो आइए साथियों जो पुलिस सदैव हमारे लिए *कहती आई है, “with you for you Always”* हम भी उनके साथ कदम मिलाकर खड़े हो और बोले, *”we also with you for you* voice of cops”
🚩जय हिंद 🚩जय पुलिस
अल्फा न्यूज इंडिया की सादर सप्रेम कृतज्ञतापूर्वक आभार अभिव्यक्ति व अभिवादन।।।