देसी नुस्खे अपनाओ सर्दी को दूर भगाओ

Loading

चंडीगढ़ 11 नवम्बर : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :–*प्रदूषण: बीमार कर देगी ये जहरीली हवा, बचने के लिए अपनाएं ये उपाय*

-खाना खाने के बाद थोड़ा सा गुड़ जरूर खाएं गुड़ खून साफ करता है। इससे आप प्रदूषण से बचे रहेंगे।
-फेफड़ों को धूल के कणों से बचाने के लिए आप रोजाना एक गिलास गर्म दूध जरूर पियें।

– सरसों का तेल नाक में बूंद-बूंद कर डालने से भी आप हानिकारक धूल कणों से भी बचे रहेंगे।

– खुद को प्रदूषण के प्रभाव से बचाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें।

– शहद में काली मिर्च मिलाकर खाएं, आपके फेफड़े में जमी कफ और गंदगी बाहर निकल जाएगी।

-तुलसी प्रदुषण से आपकी रक्षा करती है, इसलिए रोजाना तुलसी के पत्तों का पानी पीने से आप स्वस्थ बने रहेंगे।

-ठंडे पानी की जगह गर्म पानी का सेवन करना शुरू कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158748

+

Visitors