नई दिल्ली : 1 नवंबर : अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति:—आज से बैंक खुलने-बंद होने का समय बदल गया है, तो वहीँ, कारोबारियों के लिए भी वित्त मंत्रालय ने भुगतान लेने के नियमों में बदलाव किया है, तो इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ने भी डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में बदलाव कर दिया है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है|
नंबर-1- 1 नवंबर से बैंक खुलने-बंद होने का समय……
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पब्लिक सेक्टर के बैंकों का नया टाइम टेबल तय हो गया है|1 नवंबर 2019 से महाराष्ट्र में पब्लिक सेक्टर बैंकों (पीएसयू) का नया टाइम टेबल लागू हो गया है।नए टाइमटेबल के मुताबिक महाराष्ट्र में अब बैंक सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 4 बजे तक कामकाज होगा।
गौरतलब है कि पहले बैंकों का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता था। हालांकि, लेन-देन का काम दोपहर 3.30 बजे तक ही होता था। बैंकों का नया टाइमटेबल स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है|
नए टाइमटेबल के मुताबिक, अब रिहायशी इलाके के बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक कामकाज होगा|कुछ बैंक सुबह 09:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करेंगे|बैंकों में कमर्शियल एक्टिविटी का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा|
अलग-अलग तरह का टाइमटेबल क्यों….
वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने सभी बैंकों से बातचीत करने के बाद फैसला किया है कि बैंकों की ब्रांच ग्राहकों की सहूलित के हिसाब से खुलनी चाहिए|इसके लिए बैंकों में अलग-अलग तरह का टाइमटेबल लागू किया गया है|
नंबर-2- डिजिटल पेमेंट को लेकर बदले नियम……
एक नवंबर 2019 से वित्त मंत्रालय, भुगतान लेने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। 1 नवंबर 2019 से कारोबारियों को डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य होगा।इसके अलावा ग्राहक या मर्चेंट्स से डिजिटल पेमेंट के लिए कोई भी शुल्क या मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) नहीं वसूला जाएगा। नए नियम के अनुसार 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के टर्नओवर वाले कारोबारियों के ऊपर ही यह नियम लागू होगा। नए नियम में कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक मोड से भुगतान लेने पर अब कोई भी शुल्क या चार्ज नहीं देना होगा।
नंबर-3- SBI ग्राहकों को लगेगा झटका…….
एक नवंबर 2019 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की डिपॉजिट पर ब्याज की दरें बदल जाएंगी। बैंक के इस फैसले का असर 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा। एसबीआई ने इस संबंध में 9 अक्टूबर को जानकारी दी थी। SBI की घोषणा के मुताबिक, एक लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 फीसदी कर दी गई है। एक लाख रुपए से ज्यादा अगर आपके सेविंग्स अकाउंट में बैलेंस है तो उस पर ब्याज अब रेपो रेट के अनुसार मिलेगा, वर्तमान में यह 3 फीसदी है।
साभार व्हाट्सएप यूजर से।।।।।