चंडीगढ़ 31अकतूबर : अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति :– माता मनसा देवी स्थित गौशाला में एक चोटिल गाय को म्युनिसिपल कार्पोरेशन के वाहन से लेकर गए , तो गौ शाला वालों ने गाय को लेने से मना कर दिया , और कार्पोरेशन वालों से कहा कि तुम गाय को यह कैसे ले आए उन्होंने गाय जिस गाड़ी में थी उसे बाहर निकाल गौशाला के गेट पर ताला लगा दिया , मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मेंबर एवं विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री सत्यनारायण वर्मा जी को फोन किया उन्होंने कहा गौशाला वाले नहीं मान रहे फिर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री ऋषिपाल जी को फोन किया उन्होंने सत्यनारायण वर्मा जी से बात की फिर वर्मा जी ने मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सी आे से बात की उसके बाद सी आे के कहने के बाद किसी तरह गो शाला वालों ने ताला खोला और गो माता को गो शाला में रखा
कई भाइयों ने और कार्पोरेशन वालों ने भी बताया की कई बार उनके साथ गौ शाला में ऐसा हो चुका है , उनको तो अंदर तक नहीं जाने दिया जाता गौ माता को लेकर
इसके कुछ ही कदमों पर मनसा देवी परिसर में हरियाणा गो सेवा आयोग का दफ्तर है
गौशाला माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने अपनी जमीन पर एक प्राईवेट ट्रस्ट को दे रखी है
क्या गौ सेवा आयोग हरियाणा ने अपनी सबसे नजदीक गौशाला को को सरकारी जमीन पर है को गौ सेवा के लिए कोई निर्देश/व्यवस्था नहीं दे रखी
माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने जब सरकारी जमीन प्राईवेट ट्रस्ट को गौशाला के लिए दी तो गौ सेवा के लिए कोई निर्देश दिए ?
गौ शाला हिन्दू समाज में बीमार, चोटिल, अपंग और विपत्ति में पड़ी गायों की रक्षा के लिए है यदि गौशाला अपना नैतिक दायित्व ना निभा कुछ लोगो की निजी संपत्ति बन कर रह गई तो क्या इस पर कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।।
स्मरण रहे कि हरियाणा में भी केंद्र सरकार की तरह गौ ब्राह्मण और कन्या सहित हिंदू धर्म संस्कृति व समाज की संरक्षक भारतीय जनता पार्टी काबिज है।।