गाजियाबाद : 11 अक्टूबर : मधुर शर्मा /अ न्यूज इंडिया डेस्क:— बिहार में बाढ़ पीड़ित इलाको मे “डॉक्टर कफ़ील खान मिशन स्माइल फ़ाउंडेशंन , इंसाफ़ मंच के सौजन्य से आज बिंदटोली कुरजी पटना में निशुल्क बालरोग जाँच शिविर का आयोजन किया जिसमे 416 से अधिक मरीज़ों को जाँच कर दवा का वितरण किया गया।
डॉ0 कफील अपनी 10 सदस्यी टीम के साथ बाढ़ पीड़ितो की मदद करने के लिये बिहार आए है। डॉ0 कफील के साथ शिविर में डॉक्टर आशीष गुप्ता, डॉ0 रत्नेश उपाध्याय , श्री ज़फ़र आज़म ,श्री मुश्ताक़ राहत साहब , श्री सूरज पाण्डेय, श्री शादाब अहमद,श्री पिंटू गुप्ता , तोसीक व अन्य शामिल हैं
डॉ0 कफील खान के अनुसार बिहार में आयी बाढ़ से संक्रमित बीमारीयो -टाइफ़ॉड , हेपेटाईटीस , मलेरिया, कॉलरा, चर्म रोग तथा कान /नाक /आँख के रोगों ने भयानक रूप अपना लिया है इसे देखते हुए बिहार की गरीब बाढ़ पीड़ित जनता के लिए नि:शुल्क बालरोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया है ।