चंडीगढ़ : 10 अक्तूबर : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क : सोहनी सिटी चंडीगढ़ को देश की अग्रणी स्मार्ट सिटी में दर्जा प्राप्त है। लेकिन कड़वा सच तो यह है कि शहर की असली तस्वीर कुछ और ही बयां करती है।पूरे शहर की ओर एक बारगी नज़र दौड़ाई जाए तो असली हकीकत के बारे में कुछ और कहने व लिखने की जरूरत नहीं होगी।
शहर की जनता व प्रशासन व नगर निगम सहित हेल्थ डिपार्टमेंट आदि अपनी बनती जिम्मेदारी कितनी ईमानदारी से निभा रहे हैं ये शहर में यहां वहां पसरी गंदगी के ढेर पोल खोल दे रहे हैं।
ऐसे में नगर निगम के चीफ इंस्पेक्टर विजय कुमार अपने एम ओ एच डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रवीन कुमार आदि के साथ आज शहर पुराने वह सबसे व्यस्त सेक्टर 22 डी के एस सी ओज में दुकान दर दुकान पर जाकर दुकानदारों को स्वच्छता का संदेश देने में मशगूल देखें गये । हालांकि शहर की गंदगी के आगे चीफ इंस्पेक्टर विजय कुमार आदि की यह कोशिश 🐫 के मुंह में जीरे के तुल्य है। पर समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने उनकी गांधीवादी सोच व कारगुज़ारियों की खुले ❤️ से तारीफ़ की ।।