अनाथों के कुक देवेंद्र का चाकू घोंपकर किया कत्ल

Loading

गन्नौर : 2 अक्तूबर : अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति:—  हरियाणा प्रदेश के गन्नौर में अहिंसा पर हिंसा का वार देखने को मिला है|यहां जीटी रोड स्थित गुप्ति सागर धाम (जहां गुप्ति सागर महाराज निवास करते हैं) में एक युवक की हत्या कर दी गई है|युवक का नाम मध्यप्रदेश निवासी देवेंद्र प्रजापति(30) है, देवेंद्र यहां रसोइए का काम करता था|वह पिछले लगभग डेढ़ 2 साल से यहां अनाथ व गरीब बच्चों के लिए खाना बना रहा था|

बदमाशों ने की देवेंद्र की हत्या…..

बताया जाता है कि, रविवार रात करीब 2:00 बजे गुप्ति सागर धाम में कुछ बदमाश घुस आये|जिन्होने पहले गेट पर बैठे संजीव नाम के गार्ड को बंदी बनाया, बदमाशों ने गार्ड संजीव के मुंह में टेप लगा दिया और हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए|जानकरी के मुताबिक खटपट की आवाज आने पर देवेंद्र टॉर्च लेकर जैसे ही गेट पर आया बदमाशों ने गार्ड संजीव के सामने ही देवेंद्र के पेट में चाकू घोप दिया|बदमाशों ने देवेंद्र पर चाकू से कई वार किये|देवेंद्र जब जमीन पर गिर पड़ा तो बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए|

वहीँ, देवेंद्र को सिविल हॉस्पिटल गन्नौर में ले जाया गया लेकिन उसका खून ज्यादा बह चुका था जिसके कारण उसकी जान न बच सकी|फिलहाल स्थानीय पुलिस देवेंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर दी है|पुलिस का कहना कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा|मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है|

एक खुलासा- जो पुलिस पर उठाता है सवाल….

बताते हैं कि, गुप्ति सागर धाम में पिछले दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था| जिसकी सूचना गुप्ति सागर धाम की ओर से पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की| हो सकता है कि वही चोर दोबारा से गुप्ति सागर धाम में चोरी की तमन्ना लेकर घुसे हों और अपने गिरे हुए कार्य में विफल रहने पर उन्होने देवेंद्र की हत्या कर दी हो|फिलहाल पुलिस को अपनी कर्तव्य को सही से निभाना चाहिए| अगर वह गुप्ति सागर धाम में हुई चोरी की घटना पर नजर डाल लेती तो हो सकता था कि आज उतनी बड़ी घटना न घटती|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158774

+

Visitors