मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी एवं वांछित अभियुक्त(घायल) गिरफ्तार

Loading

*गाजियाबाद :- मधुर शर्मा अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:—-थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दिनाँक 22-09-19 को दौराने चैकिंग साहिबाबाद मंडी के सामने एटलांटा जाने वाले रास्ते पर समय लगभग 09.45 बजे स्कूटी सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश *मोनू पुत्र सुरेंद्र निवासी आदर्श नगर थाना खोड़ा, गाजियाबाद* गोली लगने से घायल हो गया है, जिसको गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार *अभियुक्त मोनू थाना इंदिरापुरम के मु0अ0सं0- 1940/19 धारा 392 भादवि व अन्य 03 लूट के अभियोग में वाछिंत चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है।* मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के साथी फरार, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा, 01 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी(थाना सिहानीगेट से चोरी) बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट/चोरी के लगभग दर्जन भर से ज्यादा अभियोंग पंजीकृत है।साभार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159515

+

Visitors