चंडीगढ़:– 08 सितंबर :-आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्माhttp://crazynewsindia.com/postname/95-सलामत-है-चंद्रयान-2-ऑर्बिट/ :— यूनियन मिनीसटर http://crazynewsindia.com/postname/95-सलामत-है-चंद्रयान-2-ऑर्बिट/ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज बीबी हरसिमरत कौर बादल सोमवार को स्थानीय पांच सितारा होटल माउंट ब्यू सेक्टर 10 के सभागार में स्थानीय मीडिया कर्मियों से रूबरू होंगी । यह जानकारी प्रैस इंफोर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ के डायरेक्टर सरदार पवित्र सिंह ने निमंत्रण प्रैस विज्ञप्ति जारी कर के देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री बीबी बादल फरदरिंग इंडियाज डेवलपमेंट ; 100 डेज आफ बोल्ड इनेसेटिव एंड डिसेसिव एक्शन्स विषय पर पत्रकार समाज के सवालों का जवाब देने के लिए शिरकत करेंगी ।।।।