8 total views , 1 views today
चंडीगढ़ :8 सितंबर : आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तुति :– स्थानीय सेक्टर 43 बस स्टैंड पर ऑटो रिक्शा वाले को 43 बस स्टैंड के सिक्योरिटी गार्ड और बस कंडक्टर और ड्राइवरों ने ऑटो चालक को बुरी तरह से पिटाई की । वहीं पुलिस चौकी वाले तमाशा देखते रहे । इसके विरोध में ऑटो वाले चौकी का घेराव भी किया नारेबाजी भी की ।।
लेकिन यह पूछे जाने पर कि आटो चालक और वह भी इसी चालक की क्यों पिटाई की गई तो बजाए सटीक उत्तर देने के इधर उधर झांकने लगे।