मन्दिर में चोरी करने आए चोर पकड़े,कई मंदिरों की चोरियों के होंगे खुलासे 

Loading

मन्दिर में चोरी करने आए चोर पकड़े,कई मंदिरों की चोरियों के होंगे खुलासे

चंडीगढ़ :- 14 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया :– स्थानीय सेक्टर 22 सी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में गत मध्य रात्रि 12:00 बजे के आसपास चार चोर चोरी करने की नियत से आए , जिनमें से एक चोर लोहा काटने वाले कट्टर सहित मंदिर की दीवार फांद कर मंदिर प्रांगण में घुस गया और कट्टर से गेट का ताला काटने लगा ।जबकि बाकी तीन चोर बाहर खड़े हुए थे ।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सत्यनारायण मंदिर सभा के प्रधान गिरधारी लाल मित्तल ने बताया कि चोरों की इस वारदात पर मंदिर में कार्यरत एक सेवादार की नजर पड़ गई । और उसने इन चोरों को ललकारा । 3 चोर भागने में कामयाब हो गए । जबकि मोहल्ले वालों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया गया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मंदिर सभा के सदस्यों का कहना है उक्त चोर मंदिर में चोरी करने आए थे और हो सकता है ओर मंदिरों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हो । इसलिए इस मामले में गहरी छान बीन होनी चाहिए । जिससे कुछ और वारदातों का भी खुलासा हो सकने की संभावना है।
दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है। मंदिर सभा का कहना है कि मामले में पूरी उचित कार्रवाई होनी चाहिए।सभा की तरफ से मामले की जानकारी एस एस पी को भी प्रेषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160212

+

Visitors