चंडीगढ़ : 12 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया डोट इन डेस्क :—-जयपुर की सांसद एवं राज घराने की वारिस श्रीमती दिया कुमारी जी का मैं चैन सिंह राठौड़ ( पूर्व सूबेदार भारतीय सैना )9829987903 हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूछने पर अपने को श्री राम के वंशज होने के पुख्ता प्रमाण पेश किए। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या कहीं श्री राम के वंशज बसते हैं। इस पर जयपुर राज घराने ने सबूत पेश किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट का सवाल बडा ही पेचीदा और बहुत दूर अंधेरे मे से एक सूई ढूंढने जैसा था। मगर चूंकि राजे रजवाड़ों मे एतिहासिक दस्तावेज/ अपने खानदान का इतिहास सहेज कर रखे जाते हैं ताकि समय पर काम आये और आने वाली पीढियों को अपने पूर्वजों की जानकारी भी मिल सके, आज इसकी अहमियत का पता चल गया।
कहावत भी है कि जिस कौम को खत्म करना हो, उसका इतिहास खत्म कर दो, कौम खत्म हो जायेगी।
श्रीमती दिया कुमारी जी ने महाराजा भवानी सिंह जी साहब को श्री राम का 307 वां तथा स्वयं को 308 वां वंशज बताया। जिसके दस्तावेज कोर्ट मे पेश कर दिए गये। जयपुर राज घराने का एवं सांसद श्रीमती दिया कुमारी जी का साधुवाद। 🌹🙏🌹👏