जे एंड के गवर्नर मलिक या पूर्व सीएम ईडी दर्ज करवायेंगे उपस्थिति!!!

7 total views , 1 views today

चंडीगढ : 31 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :– सोहनी सिटी की सेक्टर 18 स्थित हैरिटेज बिल्डिंग  ( शीशों वाली प्रिंटिंग प्रैस) आज सरकारी विभागों का जमावड़ा कम और पुलिस छावनी में तब्दील हुआ ज्यादा दृष्टि गोचर हो रहा है। चप्पे-चप्पे पर दो प्रांतों की इकलौती राजधानी सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की मुस्तैद पुलिस  चौकसी लिए चौक चौबंद है। उक्त बिल्डिंग में आज  पुलिस की मुस्तैद हरकतों से भान पड़़ा है कि जम्मू-कश्मीर के  राज्यपाल   साब  इंफोरसमेंट डिपार्टमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हाजिर होंगे।। लेेेकिन  कंफर्म हुुुआ   कि जे एंं ड के पूूर्व सीएम आज  ईडी में  हाजिर  होंगे।। 

देश के बहु चर्चित प्रांत जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल या फिर पूर्व सीएम अब्दुल्ला की ईडी में हाजिरी को लेकर यहां वहां सब जगह चर्चाओं का दौर धीरे-धीरे तेज रवानगी की सम्मत बढ़ रहा है।।

पुलिस के साथ-साथ ही गुप्तचर विभाग की मुस्तैद हाजिरी की कितनी व्यवस्था है के बारे विशेष ध्यान दिया गया है पर जानकारी अनुपलब्ध है।। अंत में रहस्य से पर्दा उठा कि अब्दुल्ला पूर्व मुख्यमंत्री ही साढ़े ग्यारह के बाद ही पेश हो सकते हैं।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

239977

+

Visitors