- कानपुर 25 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :— 22 जुलाई को अपने घर से एक लड़की अचानक गायब हुई थी। गायब करने के शक में लड़की के पड़ोस में रहने वाला सुजीत गौतम को रायपुरवा पुलिस ने कल 24/719 को 10 बजे सुबह उठाया था। जिस को अभी तक नही छोड़ा। सुबह परिवार वाले जब उससे मिले तो देखा कि पुलिस की पिटाई से वो खड़ा नही हो पा रहा है । जब परिवार वाले एसएसपी से मिल कर न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो परिवार के अनुसार एसएसपी ने तुरंत थाना रायपुरवा से जानकारी की तो इस बात से झल्लाये रायपुरवा प्रभारी ने पीड़ित के बड़े भाई को भी उठा के बंद कर दिया और कहने लगे अब इस के ऊपर जा के शिकायत करो हमारा कुछ न होगा
पीड़ित का नंबर : 06393505731
ANANT DEO, SP, SSP/KANPUR NAGAR, 9454400285, 0512-2304407 …