दिल्ली पुलिस के लिए ड्रेस कोड जारी

Loading

नई दिल्ली : 23 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :–दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी अनंत मित्तल ने महिला और पुरुष स्टाफ के ड्रेस कोड को लेकर सख्त हिदायत जारी की है। इसके मुताबिक सादे कपड़ों में ड्यूटी पर रहने के दौरान दिल्ली पुलिस के स्टाफ को फॉर्मल कपड़े ही पहनने होंगे। इसके अनुसार पुरुष जींस, टी-शर्ट या महिलाएं टॉप-जींस आदि नहीं पहन सकतीं।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि सादी वर्दी में रहते हुए जींस, टी-शर्ट, खेल के जूते, टॉप और लो-वेस्ट ट्राउजर पहनते हुए कोई पाया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनंत मित्तल ने कहा है कि पुरुष कर्मी पैंट और कमीज पहन सकते हैं। जबकि महिलाएं साड़ी, सलवार सूट, पैंट/कमीज आदि पहन सकती हैं। नोटिस में निर्देश है कि पुलिसकर्मियों के कपड़ों पर एक अफसर नजर रखेगा और अगर कोई इस निर्देश का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो इसे पूरी गंभीरता से लिया जाएगा।

साभार—– – डेली हॉट.?!?!?!?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158975

+

Visitors