चंडीगढ़ : 12 जुलाई : आरके शर्मा विक्रमा :—आक्सीजन का अगला नाम जिंदगी है और जीना है तो आक्सीजन के लिए पेड़ ही पेड़ धरती के लिए देश के लिए लगाओ। तो आओ इक दूजे के साथ आओ अकेले नहीं तो मिल कर सब पेड़ लगाओ ताकि आपकी ही अगली पीढ़ी सांस लेने के लिए ना छटपटाहट करें।।
कल 13 जुलाई को भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर बृहत् रूप मे अपने पूरे शहर में वृक्षरोपन को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया, जो कल से शुरू हो जाएगा। आप सभी अपने अपने क्षेत्र मे इस कार्य हेतु स्थान निर्धारित करें। अपने घर के आस पास, ताकि 6 महीने तक आप उस की देखभाल कर सकें। संतोषकुमारी शर्मानेने अपील करते हुए कहा कि आप सब इच्छुक अपनी आवश्यकता बताएँ ताकि हम सब मिल कर इन्हें लगा सकें ; पीपल, नीम,बरगद, बेल, आम, जामुन, आँवला, अमलतास, कचनार आदि उपलब्ध करवाए जाएँगे ………. ||||
✔️संतोष कुमारी शर्मा, (Retd.from Punjab University, Chandigarh) सलाहकार, भारत विकास परिषद, West-5 Branch, मोबाइल नम्बर 9501038239 🙏✔️( अल्फा न्यूज इंडिया के मोबाइल फोन नम्बर 9463986540 (आफिस) पर भी निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं।।