गोवंश को पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट

Loading

दीपा पुत्र पूरन सिंह को्ट मुश्तरका ने एक बछड़े को डंडों से पीट-पीट कर मार डाला।

छछरौली : 14 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—छछरौली के कोट मुश्तरका गांव में एक बछड़े को डंडों से पीटकर मारने का मामला सामने आया है। घटना शाम लगभग 7:00 बजे की बताई जा रही है। एक व्यक्ति जो कि कोट बस अड्डे पर बछड़े को बुरी तरह से पीट रहा था। गंभीर अवस्था में बछड़ा सड़क किनारे गिर गया। जिसके चलते बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। सामाजिक व्यक्ति दुकानदार कर्म सिंह ने पुलिस को सूचित किया व लिखित में शिकायत दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता व लोगों के बयान लिए और सुबह बछड़े का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। वही मृतक बछड़े को चौकीदार के सुपुर्द कर दिया जहां सुबह तक चौकीदारों उसका पहरा देगा। कोट निवासी कर्म सिंह ने बताया कि कोट अड्डे पर ही उनकी दुकान है। वह अपने दुकान पर बैठे हुए थे।शाम लगभग साडे 6 व 7 बजे के करीब दीपा पुत्र पूर्ण सिंह निवासी कोट मुस्तरका एक बछड़े को बुरी तरह से डंडों से मार रहा है । जो गंभीर हालत में सड़क किनारे गिर गया और थोड़ी देर के बाद उस बछड़े ने दम तोड़ दिया। उन्होंने इसकी शिकायत थाना छछरौली पुलिस को दी है।मौके पर पहुंचे छछरौली थाने के

एएसआई चरण सिंह ने मौके पर आकर मृतक बछड़े को चौकीदार की सुपुर्दगी में छोड़कर लोगों के बयान लिए सुबह मृतक बछड़े का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वआरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।वहाटस एप यूजर से साभार।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158805

+

Visitors