फोर्ब्स सेलिब्रेटी लिस्ट में शामिल हुए अक्षय कुमार*

Loading

चंडीगढ़ : 13 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—बालीवुड का खिलाडी सर्वाधिक मेहनताना पाने वाले फोर्ब्स सेलिब्रेटी लिस्ट में शामिल हुए अक्षय कुमार हमेशा देश व मानवता की सेवा में तत्पर ही रहते हैं।

सर्वाधिक मेहनताना पाने वाले एंटरटेनरों की फोर्ब्स 2019 सूची जारी कर दी गई है और इस सूची में ₹444 करोड़ के साथ अक्षय कुमार इकलौते भारतीय हैं.

बतौर फोर्ब्स, अक्षय को प्रति फिल्म ₹34 करोड़ से ₹68 करोड़ तक मेहनताना मिलता है और वह ब्रैंड विज्ञापनों से भी कमाते हैं. सूची में 33वें नंबर पर मौजूद अक्षय हॉलीवुड अभिनेता क्रिस ईवांस और ब्रैडली कूपर से आगे हैं.

वो इंडस्ट्री के एकलौते कलाकार हैं जो इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. हाइऐस्ट पेड एक्टर अक्षय कुमार 444 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

बता दें, इस लिस्ट में गायिका टेलर स्विफ्ट ने पिछले साल 18.5 करोड़ डॉलर की कमाई करते हुए रियालिटी टीवी स्टार काइली जेनर को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया हैं.

ब्लैक स्पेस’ स्टार ने 2016 की सूची में भी 17 करोड़ डॉलर की कमाई कर पहला स्थान प्राप्त किया था. साभार mntn.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158670

+

Visitors