उक्त चौंकी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पंडित कृष्ण लाल शास्त्री ने अल्फा न्यूज इंडिया के संवाद दाता को बताया कि बाला जी के मंदिर में आयोजित की गई उक्त हर साल के जुलाई माह में सजने वाली चौंकी में बड़ी तादाद में आस्थावानों व भक्तों ने नतमस्तक होकर बाला जी के श्री दर्शन किये और हाजिरी लगवाई ! बाला जी के चौंकी दरबार में मत्था टेकने और आशीर्वाद लेने वालों में युवा पत्रकार हनी कपूर सहित करण कपूर परमेश कुमार अमित नरूला और विपुल तनेजा आदि ने दिल लगा कर भक्तों की सेवा की और दिल खोल कर आयोजन को सम्पन्न करवाने में अग्रणी भूमिका भी निभाई ! बाला जी की 89 वीं इस चौंकी में लुधियाना के सीनियर कांग्रेसी नेता विपिन विनायक ने भी नतमस्तक होकर बाला जी महाराज का आशीर्वाद लिया और भविष्य में भी बाला जी चौंकी के यहाँ के आयोजन में बढ़चढ़ कर सेवा करने की कामना भी प्रकट की !