चंडीगड़ : 7-7-19 :—– आज रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन और रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 36 द्वारा संयुक्त रूप मियावकी पौधारोपण का उद्धघाटन किया गया ! यह पौधरोपण एक जापानी तकनीक है जिसके तहत प्राक्रतिक तोर पर पौधे लगा कर घना जंगल बनाया जाता है !
इस पौधा रोपण के मौके पर रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन के अध्यक्ष श्री सलिल वाली ने बताया कि वह और भी ऐसे पौधारोपण व भिन्न भिन्न प्रकार के पौधों की प्रजातियां सारे शहर,गांव,कॉलोनियों में भी लगाने का कार्यक्रम तय कर लिया गया है बहुत ही जल्द क्लब की टीम सारे सहर में इस तरह का पौधारोपण करने जा रही है।
इस पौधरोपण के मौके पर नरेन्द्र चौधरी डारेक्टर (गेर सरकारी) अनुसूचित व जनजाति,पिछड़ा वर्ग,समाज कल्याण विभाग चंडीगढ़ प्रसासन ने क्लब व वेल्फेयर के सदस्यों को कहा कि हर व्यक्ति आपने अपने जन्म दिन पर एक एक पौधा जरूर लगाएं और पौधरोपण को लेकर उन्होंने जन जागरूकता बढ़ाने के लिये सभी सदस्यों को भी जागरूक किया गया।
रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन के सचिव नितिन कपूर,पूर्व रोटरी अध्यक्ष डॉ रीटा कालरा और क्लब के सभी सदस्य पौधरोपण के दौरान मौजूद रहे।