चंडीगढ़ :21 जून : आरके शर्मा विक्रमा :—प्रख्यात योगाचार्य एवं अपने वीडियोस के माध्यम से लाखों लोगों को जोड़ों के दर्दों में राहत देने का कार्य करने में प्रयासरत श्री सुमीर भूषण को आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय योग अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन के माननीय चेयरमैन डॉक्टर सतीश कराले एवं माननीय अध्यक्ष डॉ नितिन राजे पाटील द्वारा श्री सुमीर भूषण को नियुक्ति पत्र भेजा गया। ज्ञात रहे कि श्री सुमीर भूषण ओरा योग रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और रिसर्च हेड भी हैं जिन्होंने 5 वर्षों के अथक प्रयास से अर्थराइटिस जैसी लाइलाज समझे जाने वाले रोगों पर रिसर्च करके साबित कर दिया है कि इस दुनिया में हर रोग का इलाज संभव है जरूरत है तो बस अपने लाइफ़स्टाइल अपने रोजमर्रा के खानपान और गलत आदतों को समझने और बदलने की। श्री सुमीर भूषण ने ओस्टियो आर्थराइटिस एवं रूमेटाइड अर्थराइटिस जैसे असाध्य समझे जाने वाले रोगों पर रिसर्च करने के साथ साथ योग की कुछ ऐसी नई पद्धतियों को भी विकसित किया है जिनसे ज्यादातर जोड़ों की समस्याओं का निवारण तुरंत भी किया जा सकता है। जोड़ों के दर्द को किस तरह से नेचुरल तरीके से ठीक किया जा सकता है उस विषय पर श्री सुमीर भूषण एक किताब भी लिख रहे हैं जो इस वर्ष के अंत तक पूरी हो कर पाठकों के हाथों में पहुंच जाएगी। इसके इलावा श्री सुमीर भूषण ओरा योग रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से उन लोगों तक फ्री दवाईयां मुहैया कराने एवं टेक्निक्स सिखाने का कार्य भी करते हैं जो जोड़ों के दर्दों की महँगी दवाईयां खरीद पाने और इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं।साभार।।