12 total views , 1 views today
चंडीगढ़ 9 जून : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :–आज डडू माजर कॉलोनी में नगर निगम द्वारा मरे हुए जानवरो के प्लांट के विरोध में नगर निगम के महापौर के खिलाफ रोष प्रदर्शन व केंडल मार्च निकाला जा रहा है।
नरेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनमंच, अखिल भारतीय समर्पण फॉउंडेशन ने सबसे पुरजोर अपील करते हुए कहा कि गूगा माड़ी मंदिर,रामलीला ग्राउंड नजदीक हेल्थ डिस्पेंसरी समय शाम 6:30 बजे आप से गुजारिश है कि अपना हर शौक हर काम छोड़ कर एकजुटता दिखाने के लिए जरुर ज्याद से ज्यादा ताादाद में हाजिर हों।।
नरेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनमंच, अखिल भारतीय समर्पण फॉउंडेशन ने सबसे पुरजोर अपील करते हुए कहा कि आज अब नहीं जागोगे तो फिर कुछ भी नहीं रहेगा पाने को अपना हक मांगने को।।
आप के बुनियादी अधिकारों के संघर्ष में अल्फा न्यूज इंडिया डोट इन का हर कानूनी कदम आप सब के साथ ही रहेगा।।