पंचकूला ; 2 जून ; आरके शर्मा विक्रमा ;— आज दुनिया भर में पौणाहारी दूधाधारी बाबा बालक नाथ जी का धरा अवतरण दिवस [जन्मदिवस] बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ जातिपाति धर्म सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठ कर मनाया जा रहा है ! ये धर्म समागम अगले कई हफ्तों टक मनाये जायेंगे ! पंचकूला में सिद्ध जोगी पौणाहारी लंगर सेवा दल ट्राइसिटी ने पंचकूला स्थित सेक्टर 11 बूथ मार्किट
पार्किंग स्थल में भव्य भंडारा आयोजित किया ! आज पारा 43 डिग्री को पार कर गया ऐसे में घर में बैठे हुए लोगों के गले से सुख रहे थे तो सड़कों पर आ जा रहे लोगों को तो चक्कर तक आने स्वाभाविक हैं ! सेवादल ने आज मीठी और नमकीन लस्सी सहित चने भटूरों का अटूट लंगर बरताया ! हजारों की तादाद ने राहगीरों ने खाये और जी भर के मीठी ठंडी लस्सी पी के प्यास बुझाई ! इस बाबत सेवादल के प्रधान वीएम शर्मा धन्नाभगत ने बताया कि लस्सी की सेवा सुरेश स्वीट वालों ने करवाई और सेवादल के अन्य मेंबर्स हरीश शर्मा दिनेश
शर्मा अवतार सिंह बलराज रविंद्र नाकई और हिमाचल एकता महासभा हरियाणा पंचकूला के सहयोग से भूखे प्यासे लोगों व् राहगीरों को लस्सी और चने भटूरे का भंडारा छकाया ! 16 स्थित सनातन धर्म मंदिर में भी बाबा बालक नाथ जी का जन्मदिवस धूमधाम से मानाने संबंधी जानकारी देते हुए अरुण शर्मा ने बताया कि मीठे जल की छब्बील साथ अटूट प्रसादी लंगर भी बरताया गया ! चंडीगढ़ के सिद्ध बाबा बालक नाथ जी मंदिर सेक्टर 29 में बाबा जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बड़े समागम का आज श्रीगणेश हुआ जोकि 9 जून को अटूट भंडारे के साथ सम्पन्न होगा !