पांच मर्ले से काम के मकानों पर प्रॉपटी टैक्स खत्म करेंगे : अविनाश शर्मा
चंडीगढ़, 14 मई -[ALPHA NEWS INDIA DESK ;–0— दिन मंगलवार को चंडीगढ की आवाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने सेक्टर 46 और 47 के मार्केट में डोर टू डोर अभियान “सुनो सुनो मुद्दा बताओ” चलाया | व्यापारियों ने फूल मालाओं से शर्मा का स्वागत किया। वहीँ मौजूद लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स सम्बन्धी समस्या के बारे में बताया जिसका जवाब देते हुए शर्मा ने बताया की उन्होंने अपने घोषणापत्र में यह साफ़ लिखा है की वे पंजाब के तर्ज पर पांच मर्ले से काम के मकानों पर से प्रॉपर्टी टैक्स खत्म करवाएंगे |
अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ के राजनेताओं के इशारों पर चंडीगढ़ के सिटीजन के साथ जोर जबरदस्ती हो रही है । पंजाब नेशनल एक्ट में 5 मरले तक की प्रॉपर्टी पर प्रॉपर्टी टैक्स नहीं है। परन्तु चंडीगढ़ में अँधा टैक्स वसूली हो रही है | उन्होंने कहा की वे जब जीतकर सांसद जायेंगे तो 5 मार्ले तक की प्रॉपर्टी को पंजाब के तर्ज पर प्रॉपर्टी टैक्स मुक्त बनाने की आवाज़ उठाएंगे | चुनाव के होने के वजह से समय के आभाव है | मौके पर मौजूद व्यापारियों ने एक स्वर में कहा की आखिरकार उन्हें समाज सेवी नेता मिल गया है जो की सांसद में जाकर चंडीगढ़ की आवाज़ बनने के योग्य है | उन्होंने कहा की वे हर तरह से अविनाश शर्मा को सहयोग करेंगे और उन्हें जीत दिलाकर ही चैन की सांस लेंगे | इस मौके पर विशेष रूप से अनिल सिंह, परविंदर सैनी, प्रणव राठौर, मोहित समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे |