मोदी के मन की बात के बाद अब सुनें प्रत्यक्ष विचार प्रदर्शनी मैदान में

Loading

मोदी के मन की बात के बाद अब सुनें प्रत्यक्ष विचार प्रदर्शनी मैदान में
चंडीगढ़ ; 11 मई ; आरके शर्मा विक्रमा ;—– इक बार मोदी और लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार फिर मोदी को लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर भी रातदिन एक किये हुए हैं ! जनता की सुनें तो देश में इतने कारगर कार्य किये हैं तो फिर वोट वोट के लिए तरसना मांगना क्यों पद रहा है ! क्या वोटर्स इतने नासमझ और अंधे ये भी न देख सकेंगे कि पिछले पांच वर्ष में मोदी ने देश के लिए क्या क्या नहीं किया ! उल्टा मोदी पार्टी के जितवाने के लिए रातदिन यहाँ वहां भाग रहे हैं ! किसके लिए ये ही तो यक्ष प्र्शन है सिर्फ देश के लिए देशवासियों के लिए ! इसी क्रम में नरेंद्र दमोदर मोदी अग्गामी 14 मई को चंडीगढ़ संसदीय सीट पर भाजपा की उम्मीदवार किरनखेर के लिए वोटों की भीख मांगने आएंगे ! स्थानीय जनता के मुताबिक ये भीख ही है क्योंकि जब काम किये होंगे और हर चुनावी घोषण पत्र का हर वादा ईमानदारी से पूरा किया होगा और जनता ने जिस मनोरथ के अपनी वोट डाली विश्वास किया वो पूरा होने पर वोट तो खुद पड़ेंगे ! और वो वोट मांगना होता ही नहीं प्राप्त करना होता है ! और बड़े बड़े नेताओं को इक इक उम्मीदवार के लिए यहाँ वहां भटकना नहीं पड़ता !
स्थानीय सेक्टर 34 स्थित एग्जीबिशन ग्राऊंड में 14 मई को देश के प्र्धान मंत्री और भाजपा के सरताज सिपाही किरनखेर के लिए फिर वोट मांगने आएंगे ! भाजपा और शिअद बादल की सांझी उम्मीदवार बार यहाँ से कांग्रेस आई के पवनकुमार बंसल और आम आदमी पार्टी के हरमोहन धवन जिनको शहरवासी सियासत के शेरखान मानते हैं के सामने डटी है ! पाठकों को बताएं कि पवन कुमार बंसल के लिए राष्ट्रीय आई राहुल गाँधी वोट मांगने आये और क्लिरंखेर के लिए दूसरे स्टेटस के सीएम मिनिस्टर्स बालीबुड से दिग्गज हाथ फैला कर वोट मांगने आ रहे हैं ! लेकिन एक अकेले हरमोहन धवन ही हैं जो अपने सेवा कार्यों के बलबूते जनता में बेबाकी से आ जा सकते हैं ! और ये ही उनकी जीत का असली सबब है !

160232

+

Visitors