चंडीगढ़ : 27 अप्रैल : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—*अभी मोदी जी ने आधा Lucknow एक पाकिस्तानी के नापाक हाँथों से बचा लिया..*
Enemy Property Act को president से पास कराकर उन्होंने राजा महमूदाबादसे Lucknow छुड़वा लिया .. ।
*वरना ” इटली की मेडम” ने तो पूरा इंतज़ाम कर लिया था कि वो पाकिस्तानी का हो जाए ..*
*Full news :*
-मोदी जी का एक और देशहित कार्य
आजादी के पन्द्रह साल बाद 1962 में अचानक राजा महमूदाबाद , पाकिस्तान भाग गया..
..फिर राजा महमूदाबाद के लन्दन में निधन के बाद , उनका बेटा राजा महमूदाबाद आमिर खान भारत आया , और अपनी सम्पत्ति वापस लेने के लिए लम्बी क़ानूनी लड़ाई लड़ी .. २००५ में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए भारत सरकार और यूपी सरकार को आदेश दिया कि राजा महमूदाबाद की सभी सम्पतियाँ , सरकार चाहे तो ,उन्हें वापस की जाये और किरायेदारो को खाली करवाया जाये …
२०१० से २०१४ मे यह बिल स्टँडिंग कमेटी मे *इटली की मेडम के सहयोग* से रखा गया।
फिर सरकार बदली ,
*श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्रपति के पास एनेमिज प्रापर्टीज एक्ट में संसोधन के लिए एक आध्यादेश भेजा , जिसे कल सुबह राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर करके कानून बना दिया ..*
इस आध्यादेश से राजा महमूदाबाद की सारी सम्पति का मालिकाना हक भारत सरकार का हो गया
…राष्ट्रपति का एक हस्ताक्षर.. और बीस हजार करोड़ की सम्पति एक झटके में खत्म …
*UP के देशद्रोही राजा महमूदाबाद , अब फकीर बन गये…* अवध रियासत की सबसे बड़ी एस्टेट महमूदाबाद के राजा आमिर खान रिजवी अब रंक बन गये…उसकी बीस हजार करोड़ की सम्पति सरकार ने एनेमी प्रापर्टी एक्ट के तहत जप्त कर ली ।
*राजा महमूदाबाद की प्रमुख सम्पतियाँ है :*
-लखनऊ का पूरा हजरतगंज , बटलर पैलेस , लखनऊ में एक हजार एकड़ जमीन , अवध क्लार्क होटल , नैनीताल का मेट्रोपोल होटल , दो हजार एकड़ का आम का बगान , लन्दन में तीन होटल , सीतापुर शहर में कई इमारतें और हजारो एकड़ जमीन ।
🌺🙏
जिन मोदी विरोधियों को शंका है , वह गुगल पर जानकारी पढे ।(पुष्टि करें आप स्वतंत्र हैं)
🌺🙏