6 total views , 1 views today
चंडीगढ़ ; 26 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ; यूपी में इलेक्शन का प्रचार प्रसार पुरयौवन पर है ! ऐसे में देश की सर्वाधिक पुरानी और सर्वाधिक सत्तासीन रहने वाली पार्टी के नेता की रैली के चलते भीड़ में एकसाँड घुसा और भयभीत जनता में भगदड़ मची ! सांड ने पुलिस के जवानों और रैली में नेता जी के विचार सुनने आये लोगों को रौंदा और हुंकारते हुए अनेकों को कुचला ! इतने में बेकाबू हुए सैंड को जनता से दूर दूसरी और ले जाने के लिए यूपी के एक पुलिस जवान ने अपनी जान आफत में डालते हुए सैंड को ललकारा तो सैंड उसके पीछे भागा ! भीड़ को बचाने के लिए जवान को अपने पीछे पीछे भगाता हुआ एकत्र्ता के दूसरे और ले गया !
