वेल्डॉन बरिंदर एंड हांडा पैनल तीसरी मर्तबा सेहरा सजने पर बधाई हो ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया
चंडीगढ़ ; 31 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा / एम् शर्मा आभा ;—–चंडीगढ़ प्रेस क्लब के चुनाव बड़े ही रोचक रहे। एक बार फिर से प्रेस क्लब पर रावत ग्रुप का कब्जा हो गया है। कड़े मुकाबले के बीच बरींद्र सिंह रावत ने अपने प्रतिद्वंदी डाक्टर जोगिंद्र सिंह और जसवंत सिंह राणा को हराकर दोबारा से प्रधान पद पर कब्जा जमाया। बरींद्र सिंह रावत और जसवंत राणा पिछले चुनावों में एक ही पैनल से मैदान में उतरे थे, परंतु इस बार जसवंत राणा रावत पैनल से अलग होकर रावत के खिलाफ प्रधान का चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन रावत फिर भी बाजी मारने में सफल रहे। बरींद्र सिंह रावत को 255, जसवंत राणा को 183 और डाक्टर जोगिंद्र सिंह को 161 मत पड़े। रावत पैनल के विजेता ;——->
अध्यक्ष : बरिंदर सिंह रावत (दैनिक जागरण)
उपाध्यक्ष: रमेश हांडा (पंजाब केसरी)
उपाध्यक्ष- I : नेहा शर्मा (टाइम्स ऑफ इंडिया)
उपाध्यक्ष- II : संजय मल्होत्रा (पीटीसी न्यूज़)
महासचिव: सौरभ दुग्गल (हिंदुस्तान टाइम्स)
सचिव : मनसा राम रावत (पंजाबी ट्रिब्यून)
संयुक्त सचिव- I : उमेश शर्मा (न्यूज़ 18)
संयुक्त सचिव- II : करनैल एस राणा (पंजाब केसरी)
कोषाध्यक्ष : राजिंदर सिंह नगरकोटी (टाइम्स ऑफ इंडिया)
अब रावत ग्रुप की पुन: जीत से पत्रकारों ने साफ कर दिया है कि वह रावत पैनल द्वारा किये गये कामों से पूरी तरह संतुष्ट है और अब रावत ग्रुप के कंधों पर जिम्मेदारी है कि पत्रकारों के विश्वास को कायम रखें। साथ ही दूसरे जिलों के लिए भी चंडीगढ़ प्रेस क्लब के चुनाव एक उदाहरण है कि आपसी गुटबाजी छोड़कर पत्रकारों के उत्थान के लिए काम करें। चुनाव तक प्रतिद्वंदी को हराने के लिए काम करें, लेकिन उसके बाद एकजुट होकर काम करें। लगातार तीसरी बार विजेता बनने वाले बरिंदर सिंह रावत गंभीर प्रवृति के हैं और हर किसी के सम्मान के हकदार हैं और सम्मान देने में भी अग्रणी रहते हैं ! सादा परिवेश उच्च आचरण के धनी बरिंदर सिंह रावत की टीम भी उनकी तरह ही सर्व कल्याण सर्व सम्मान में ही विश्वास रखती है ! अल्फ़ा न्यूज इंडिया टीम उक्त चुनाव में भाग लेने वाले हर उम्मीदवार को शांति पूर्वक और आपसी सूझबूझ से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए बधाई और साधुवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देती है ! और उम्मीद करते हैं कि विजयी टीम का हिस्सा बनकर क्लब,मीडिया, समाज की सेवा में एकजुटता से कार्यरत रहें !dp
अध्यक्ष : बरिंदर सिंह रावत (दैनिक जागरण)
उपाध्यक्ष: रमेश हांडा (पंजाब केसरी)
उपाध्यक्ष- I : नेहा शर्मा (टाइम्स ऑफ इंडिया)
उपाध्यक्ष- II : संजय मल्होत्रा (पीटीसी न्यूज़)
महासचिव: सौरभ दुग्गल (हिंदुस्तान टाइम्स)
सचिव : मनसा राम रावत (पंजाबी ट्रिब्यून)
संयुक्त सचिव- I : उमेश शर्मा (न्यूज़ 18)
संयुक्त सचिव- II : करनैल एस राणा (पंजाब केसरी)
कोषाध्यक्ष : राजिंदर सिंह नगरकोटी (टाइम्स ऑफ इंडिया)
अब रावत ग्रुप की पुन: जीत से पत्रकारों ने साफ कर दिया है कि वह रावत पैनल द्वारा किये गये कामों से पूरी तरह संतुष्ट है और अब रावत ग्रुप के कंधों पर जिम्मेदारी है कि पत्रकारों के विश्वास को कायम रखें। साथ ही दूसरे जिलों के लिए भी चंडीगढ़ प्रेस क्लब के चुनाव एक उदाहरण है कि आपसी गुटबाजी छोड़कर पत्रकारों के उत्थान के लिए काम करें। चुनाव तक प्रतिद्वंदी को हराने के लिए काम करें, लेकिन उसके बाद एकजुट होकर काम करें। लगातार तीसरी बार विजेता बनने वाले बरिंदर सिंह रावत गंभीर प्रवृति के हैं और हर किसी के सम्मान के हकदार हैं और सम्मान देने में भी अग्रणी रहते हैं ! सादा परिवेश उच्च आचरण के धनी बरिंदर सिंह रावत की टीम भी उनकी तरह ही सर्व कल्याण सर्व सम्मान में ही विश्वास रखती है ! अल्फ़ा न्यूज इंडिया टीम उक्त चुनाव में भाग लेने वाले हर उम्मीदवार को शांति पूर्वक और आपसी सूझबूझ से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए बधाई और साधुवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देती है ! और उम्मीद करते हैं कि विजयी टीम का हिस्सा बनकर क्लब,मीडिया, समाज की सेवा में एकजुटता से कार्यरत रहें !dp