चंडीगढ़ : 26 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा :——-
आज चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा की घरवाली, सिम्पल शर्मा ने विकासनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया । लोगों ने मिसिज़ शर्मा का फूल माला डाल कर स्वागत किया एवं अपना पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया | उनका कहना था कि चंडीगढ़ के लोग दोनो राजनैतिक पार्टियों से तंग आ चुके हैं। एक एक करके दोनो पार्टियों ने लोगों का विशवास जीत के उनके साथ विश्वासघात करने का काम किया है | इसबार जनता जागरूक है एवं अपना बदले लेने के लिए तैयार है ।
वहां के नागरिकों ने बताया कि अविनाश शर्मा के बदौलत ही आज उनके छुपाये गए मालिकाना हक के कागज उजागर हुए हैं एवं उनके जनहित याचिका के तौर पर पंजाब हरयाणा हाई कोर्ट में दायर है |पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा का कहना था कि, “चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी हर बीतते दिन के साथ यहां के पार्टियों के लोए एक नई चुनौती का रूप लेती जा रही है | वो दिन दूर नही जब चंडीगढ़ के हर वर्ग के लोग एकजुट होकर यहां के भ्रस्टाचारी पार्टियों का परित्याग कर जमीनी स्थल पर काम करने वाले नेता,अविनाश सिंह शर्मा को जिताएगी |” इस मौके पर देविंदर सिंह, परमिंदर शमपुरी, मंजीत कौर, संतोष मिश्रा, भोला प्रसाद, तिलक राज समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे |