अली असगर जसपाल भट्टी ह्यूमर  फेस्ट 2019 में करेंगे अपनी कला प्रदर्शन 

Loading

 चंडीगढ़ /मोहाली ;— आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—– आम मंच से उठ कर बालीबुड ही नहीं दुनिया के दिलो दिमाग पर अपनी बेहतरीन नाटकीय व्यंग्यशैली से बात कहने वाले हंसाने वाले हरदिल अजीज जसपाल भट्टी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं ! सोहनी सिटी को बालीबुड की कॉमेडी में नामवर बनाने वालों में जसपाल भट्टी का नाम अग्रणी  रहेगा ! उनकी मधुर स्मृतियों को समर्पित शहर में कार्यक्रम होते रहने ही उनकी लोकप्रियता का उम्दा उदाहरण हैं ! 
     डिपार्टमेंट ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स चंडीगढ़ प्रशासन व्  टेगोर थियेटर सोसायटी के सांझे बैनर तले मरहूम जसपाल भट्टी की कला और लाइफ पार्टनर  सविता भट्टी  ने दो दिन 2–3  मार्च को जसपाल भट्टी ह्यूमर  फेस्ट 2019 का आगाज किया है !
पहले दिन तो सविता  भट्टी  महीर सिंह परविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह ने टैगोर थियेटर मंच पर अपनी कला से कला-पिपासुओं का मनोरंजन किया !
दूसरे दिल शहर के मंच टैगोर थियेटर में बालीबुड के अभिनेता और छोटे पर्दे केबड़े नामवर हीरो अलिअसगर [कपिल शर्मा शो की दादी फेम ] अपने फन का 3 मार्च को शाम साढ़े बजे [06-30 p.m. ]  इजहरा करेंगे !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160734

+

Visitors