साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली हरिद्वार से दबोचा क्रेडिट कार्ड अपग्रेड ठगी में आरोपी

Loading

चंडीगढ़ 26.o1.26 अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति—क्रेडिट कार्ड अपग्रेड का झांसा देकर ठगी के मामले में चंडीगढ़ पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में दिल्ली से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी निशानदेही पर अब उत्तराखंड के हरिद्वार से 40 वर्षीय सुशील कौशिक को दबोचा गया है। यह कार्रवाई एसपी साइबर क्राइम गीतांजलि खंडेलवाल (आईपीएस) के नेतृत्व, डीएसपी ए. वेंकटेश के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एरम रिज़वी की निगरानी में की गई।….सेक्टर-45 निवासी व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज इस मामले में पीड़ित को एक महिला कॉलर ने खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड विभाग की प्रतिनिधि बताकर संपर्क किया था। उसने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने और लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया। आरोपी द्वारा भेजे गए फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित के मोबाइल तक ठगों की पहुंच हो गई और उसके क्रेडिट कार्ड से 1.73 लाख रुपये की राशि निकाल ली गई।…जांच के दौरान दिल्ली के अशोक नगर क्षेत्र में संचालित फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ, जहां से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। मौके से 4 लैपटॉप, 28 मोबाइल फोन, 82 सिम कार्ड, 55 एटीएम कार्ड, आधार और पैन कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, पीड़ितों की सूची सहित अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए गए।….पूछताछ में आरोपियों से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने हरिद्वार में दबिश देकर सुशील कौशिक को गिरफ्तार किया। उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराकर ठगी में इस्तेमाल कराने की बात स्वीकार की है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और ठगी की रकम की बरामदगी के लिए आगे जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

599780

+

Visitors