माघ मास के उपलक्ष्य में सांझ में आयोजित किया अटूट भंडारा

Loading

पंचकूला 06/01/2026 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति –ॐ श्री पंचमुखी हनुमान जी की असीम अनुकम्पा एवं कृपा से पंचकूला शहर के सेक्टर 8 स्थित मुख्य डाक खाना के नजदीक वट वृक्ष के तले माघ मास के प्रथम मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें सैंकड़ों भक्तजनों ने बढ़ चढ़ कर पूरी श्रद्धाभक्ति के साथ हिस्सा लिया। और पुण्य के भागी बने! इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ एवं विशिष्ट समाजसेविका श्रीमति रचना राय ने भी हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगाई! ऐसे पावन उपलक्ष्य में पहुँच कर खुद को सौभाग्यशाली समझते हुए श्रीमति राय ने मीडिया को भी सम्बोधित किया और कहा कि देवी देवताओं की उपासना के बगैर ना तो आत्मसंतुष्टि मिल सकती ना ही आत्मशांति! ऐसे धार्मिक कार्यों में अपनी गहरी रूचि बताते हुए इस अवसर पर समस्त भक्तजनों को आंग्ल नव वर्ष सहित आगामी लोहड़ी पर्व आदि उत्सव की शुभकामनायें दीं। और कहा कि समस्त भक्तजनों एवं सेवदारों के ऊपर ॐ श्री पंचमुखी हनुमान जी अपनी अनुपम कृपा बनाये रखें। कार्यक्रम में स्थानीय मार्किट के भक्तजनों एवं सेवादारों में मुख्य रूप से लक्ष्मण ठाकुर, अशोक वर्मा, विक्रांत शर्मा, रुपेश त्रिवेदी, नेहा त्रिवेदी, तेजस त्रेयाक्ष , गौतम कुमार के अलावा सतविंदर कौर, रामकृष्ण अग्निहोत्री, राजेश गुप्ता, लालबाबू , पंडित दिलीप कुमार झा, योग भूषण सिंह, देशभूषण सिंह, कर्मवीर बेदी, मोहम्मद उमर , मुबारक अली आदि दर्जनों भक्तगण ने आगे बढ़कर हाथ बटाया और यथाशक्ति सेवा की.!l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

599882

+

Visitors