![]()
चंडीगढ़29.12.2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति—– सिख पंथ से संबंधित फिल्म “चार साहिबजादे” सेक्टर 47 के श्रीराम मन्दिर के परिसर में दिखाकर समाज को मुगलों के जुल्मों सितम भरे इतिहास से रूबरू कराने का सार्थक कार्य किया.
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की लासानी शहादत को दर्शाती सेक्टर 47 में फिल्म ‘चार साहिबजादे’ दिखाई ।
इस मौके पर गुरु की संगत ने ही संगत के लिए लंगर भी लगाया । श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की कुर्बानियां कभी भी भुलाई नहीं जा सकतीं। गुरु जी तथा उनके परिवार की शहादत अद्वितीय हैं और यह सदा हम सब के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी। साहिबजादों की शहादत की कहानी हमें अपने बच्चों को सुनानी चाहिए, ताकि उन्हें भी गुरु जी तथा उनके परिवार की शहादत के बारे में जानकारी हासिल की. गुरु साहिब के परिवार ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया. दो पुत्र मुगलों से युद्ध करते हुए चमकौर गढ़ी में शहीद हुए तो दो छोटे साहिबजादों को माता गुजर कौर जी के सामने जिंदा दीवार में चिनवा दिया था। छोटे साहिबजादों के साथ-साथ बाबा मोती राम मेहरा तथा उनके परिवार 80 साला माँ धर्मपत्नी और 7 साल के पुत्र के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आयोजक श्री राम मंदिर कमेटी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

