![]()
चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली 24 दिसंबर 25 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति —आज ऑनलाइन फ्रॉड का दौर है अपने आप को अपडेट रखना जरूरी है और सावधानियां बरत कर हम अपना अकाउंट सुरक्षित रख सकते हैं। यह सावधानियां हमें अपने परिवार में बुजुर्गों में यारों दोस्तों में जरूर शेयर करो।। फ्रॉड केस इतनी बढ़ चुके हैं कि जनता हाय तौबा मचा रही है। लोग यहां तक गुस्साए है कि अगर कोई ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले उनके हत्थे चढ़ता है। तो उसके हाथ पैर काट दिए जाएंगे।। ऑनलाइन फ्रॉड से प्रभावित पीड़ित दुखी लोगों ने अब मन बना लिया है कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से निपटने के लिए इस समस्या से समाधान पाने के लिए भारत की लाचार व लचर कानून व्यवस्था और पुलिस की अनदेखियों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। पब्लिक को अपने बचाव के लिए खुद मैदान में एकजुट होकर उतरना होगा। सोशल मीडिया पर बताए जाने वाली सावधानियां को भी सावधान रहकर इस्तेमाल करें।।

