![]()
चंडीगढ़/टिहरी गढ़वाल 21 दिसंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा—– उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल की तहसील जाखनीधार (खास पट्टी), के गांव कुम्हार धार के निवासी मनोहरी लाल ने अपने गृह निवास पर श्रीमद्भगवत कथा का भागवत आयोजन किया है यह आयोजन 20 दिसंबर से श्री प्रारंभ होकर 26 दिसंबर को कथा विश्राम लगी इसी उपलक्ष्य में कलश यात्रा रविवार 20 दिसंबर को संपन्न हुई। आचार्य जयप्रकाश पैन्यूली जी कथा व्यास जी की भूमिका में हैं। आयोजन परिवार में श्रीमती श्यामा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री हरिनंद अमोला वह श्रीमती सुशीला देवी एवं श्री मनोहरी लाल अमोला सहित तन्वी एवं मुकेश प्रसाद अमोला व रजनी एवं राकेश प्रसाद अमोला शामिल हैं।। भागवत कथा का फेसबुक पर भक्तिमय टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। अल्फा न्यूज़ इंडिया भी कथा की समाचार कवरेज करेगी।।


