श्री हरी सेवा सिमरन कड़ाके की सर्दियों में बांटेगी गर्म वस्त्र

Loading

चंडीगढ़ 12 दिसंबर 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा हरीश शर्मा—- जरुरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान,और आंखों में चमक आ जाएगी! जब सर्द ठिठुरती शाम को,बदन पर उनके कम्बल आएगी!! जी हां हर वर्ष की तरह 2025 में भी श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ जरूरतमंद परिवारों के लिए , कंबलों, रजाई, जैकट, टोपी, गर्म कपड़ो आदि की सेवा करने की ड्राइव दिसंबर महीने में करेगी । सभी सेवा व्रती सज्जनो हर वर्ष की तरह आप भी संस्था का तन मन धन से साथ दें। और जो कपड़े , कम्बल अब आपके प्रयोग में नहीं उसकी सेवा जरुर करें। ताकि जरूरतमंद उसके इस्तेमाल से ठंड से बच सकें‌। इस सर्दी में भलाई का नेक काम करो।।जो लिबास कम्बल लिहाफ हमारा काम कर चुके हैं। वो लिबास लिहाफ अब जरूरतमंदों के सुपुर्द करते है… श्रीमती कांति देवी (प्रधान) मोहन कुमार (उप प्रधान) हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ (7837907299)(9888366715) पर फोन करके किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए स्वतंत्र हैं। पूनम कोठारी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि हर वर्ष की भांति इस मर्तबा भी समाज के सेवा व्रतियों ने तन मन धन से मदद जुटा रहे हैं। इन सर्दियों में पीड़ितों प्रभावितों के लिए यह गर्म वस्त्र आदि राहत सामग्री शनिवार 13 दिसंबर को शहर के अलग-अलग स्थान पर जाकर वितरित की जाएगी। यह वितरण सेवा सर्दियों मे निकट भविष्य में भी यथावत जारी रहेगा।। इसलिए समाज के हर वर्ग से पुरजोर अपील और उम्मीद रहेगी कि वह बढ़ चढ़कर दान सेवा में आगे आएं और समाज के गरीब, असमर्थ असहाय पराश्रित वर्ग को राहत सामग्री उपलब्ध करवायें।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

601016

+

Visitors