नागरिकता से पहले ही सोनिया गांधी बनी भारतीय मतदाता “वोट चोरी या राष्ट्रीय षड्यंत्र”

Loading

चंडीगढ़ नयी दिल्ली 10/12/2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति —*दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उस याचिका पर आधारित है जिसमें आरोप लगाया गया है कि 1980–81 की वोटर लिस्ट में उनका नाम कथित रूप से गलत तरीके से शामिल किया गया था। याचिकाकर्ता ने मजिस्ट्रेट के पूर्व फैसले को भी चुनौती दी है, जिसमें सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत खारिज कर दी गई थी।
कोर्ट ने राज्य सरकार को भी नोटिस भेजा है और पूरे मामले का रिकॉर्ड (TCR) तलब किया है। अब अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी, जिसमें सोनिया गांधी और राज्य सरकार को जवाब दाख़िल करना होगा। यह याचिका विकास त्रिपाठी द्वारा दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) विशाल गोगने ने की। Sonia Gandhi, Delhi Court, Rouse Avenue, Voter List 1980, Citizenship 1983, Petition, TCR, Vikas Tripathi, Vishal Gogne, Political News, Legal Notice।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

533514

+

Visitors