![]()
चंडीगढ़ मोहाली 08/12/25 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति —श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी की गायब स्वरुपों की प्रतियां कॉपियों के मामले में 16 लोगों के खिलाफ फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट दर्ज की गई है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की 328 स्वरुपों की कॉपियों के गायब होने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ फिर फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी समेत कई सीनियर अधिकारियों के नाम शामिल हैं। देखना होगा की सच्चाई का ऊंट अब किस करवट बैठता है।।। और यह इंसाफ की जंग कितने सालों में परिणाम को अंजाम देती है।


